Kareena Kapoor Second Baby Boy को Grandmother Sharmila Tagore ने अबतक नहीं देखा, जानें वजह |Boldsky

2021-02-28 461

करीना कपूर खान दूसरी बार बेटे की मां बनी हैं। उन्होंने 21 फरवरी को तैमूर के छोटे भाई को जन्म दिया। यह गुड न्यूज सामने आने के बाद बी-टाउन सेलेब्स बेबो और सैफ को बधाइयां दे रहे हैं। यहां तक कि कुछ सितारे तो करीना और उनके न्यू बोर्न बेबी से मिलने उनके घर भी पहुंच चुके हैं। मगर, दादी शर्मिला टैगोर ने अभी तक अपने पोते पर प्यार नहीं लुटाया है। जी हां..सही समझ रहे हैं आप, शर्मिला टैगोर ने अभी तक अपने पोते का चेहरा नहीं देखा है।

#KareenaKapoorSecondBaby #SharmilaTagore